Tuesday, November 24, 2009

I

I am not happy these days. The reason? I dont know.
In a couple of days i will be 30. It's supposed to be the saddest day for some. But, i have no feelings.
Technically, its the intermission in anyone's life. For what's the point of living past 60 anyway. But I am sure that's not the reason why I am not happy.
I have always kept myself behind a wall. Never wrote anything that has got anything to do with my state of mind.
I have no friends. I chose it to be this way. I dont regret this one bit.
Dont think I regret anything that I did or wanted to do.
This is the first time I am writing something that I am feeling. This is about me. And this is my blog. If you dont want to read then buzz off.
I feel I am a stranger to myself. Are their any particular characteristics that make me? Some people, close to me, would like to say yes. But do they really know? Are they sure? I feel everyone can only have an opinion. A perception. A derivate. A version of the truth. But there has to be a truth.
I have known myself only through some people's thoughts. Rather versions/perceptions about me. But dont know how far they hold good.
I dont know what a person thinks of me, when he/she meets me for the first time. I dont think i care for that. But that would help me know myself.
Dont know what makes me happy. Dont know what makes me sad. Dont know when was the last time I was so excited that I could have jumped off the terrace. Dont know what makes a man.
I dont understand relationships. I dont know what it takes to make/break them. I dont understand people. I think all relationships are made on the basis of right and wrong. And everyone has a perception about it anyway. And universally, no two perceptions ever match.
I have felt strong love. And strong hatred. I think in some cases strong love changing into strong hatred and vice versa too. Emotions become so strong sometimes that they create a blur.
But right now, I am definitely not going through any such emotional blur.
I say all I wanted to do in life was make money. Dont know if that was true. I dont think I ever had an ambition.
Now, just before the intermission of my life, I realize I dont know anything about myself. I am thinking so much about myself that i think I am selfish. Selfish people love themselves.
But if you cant love your yourself, then how will you know 'love' or love anyone else.
Its a difficult state of mind, this. I have questions. I want clarity. I want to see life, like everyone else does. I dont want to be different. I want to be 'run of the mill'. I want to be common, regular.
I want to be happy.
Anyone can say that I should look beyond 'myself'. I think you define everything around you, on the basis of what you are. I dont see a foundation, in that case.
Its unrest. Its sad. I am not happy. The reason? I dont know.

Saturday, November 7, 2009

Scar

The scar on his upper lip had stood the test of time.

It had survived close to 348 close shaves. Some from the contaminated razors from the road side salons. Some from the electric shaver.

It no longer looked like a scar. It was just a line. Dividing the time into two unequal parts. Pre & post.

But this is not really about the scar.

Last night when he had kissed her, she had been a little wilder than usual. She had bit his upper lip lightly. The scar was quiet used to the odd-flavored lipstick, not the hard calcium of the teeth. She had noticed him cringe a bit, but continued to caress his lips with hers. When he had cringed one more time is when she got a little angry.

She had pulled away, almost immediately. She had never really got along well with the scar. She always got judgmental about people who thought scars were sexy.

He had realized it was the cringe. It was the scar.

He took his fingers to the scar. In a moment he recollected, frame by frame, its birth and youth.

He saw her tracing her fingers, seductively, over it. Then slowly taking his lower lip between her teeth.

He knew she, like everyone else, found scars sexy.

The first time she felt him cringe, she had smiled, rather wickedly. She felt she was stronger. But the seductive smile somehow justified all the stares the scar had got him. He could kill for that one smile.

He felt how the worst things lead to the best. He felt angry - why did people blame him, laugh at him for something that was a leftover from an accident, something that was not his doing. But she saved his faith in humanity.

Ha ha ha ha. faith in humanity... ha ha ha ha.

How corny was that. Tonight she was coming home again. What would she be wearing?

She was wearing a black dress, with a steel grey shrug, to cover her naked shoulders. They kissed the moment she was in the living room, door closed behind her.

The shrug off... hands on naked shoulders... trying to slide the straps off them... lips quenching their thirst.

It was when she took the scar, between her teeth, slowly, almost unknowingly, between her teeth. Everything, in a flash, became unreal. Blurred.

He slowly opened his eyes, looked at her, from the corner of his eye, her eyes were still closed.

Time stood still.

She was wearing a black dress, with a steel grey shrug, to cover her naked shoulders when she came. He was almost dying to take her in his arms and kiss her hard. To him, she didnt seem that eager.

She closed the door behind her and almost instantly kissed him. Hard and wet. Shrug off... hands on naked shoulders... trying to slide the straps off them... lips quenching their thirst.

This was the first time he actually felt the warmth of the tongue on the scar. The surprise made him cringe, yet again. Tears rolled down his cheeks.

Crying is so corny... he thought. She really had begun to find the scar sexy.

The kiss lasted forever... the tears too. She tasted the salt from his tears. Opened one eye, smiled.

He was looking at the moon, lying alone in bed. The room was still smelling of her. The sheets were still a little wet with their sweat. He could still feel her soft hair, against his shoulders, her well groomed fingernails digging into his navel. He again heard her say - I love you. Also say - we might not meet again. Ever.

He cried again. This time alone.

Now there will be a new division in time. There will be a new 'Pre' and a new 'Post'. A new test of time had begun.

Wednesday, October 28, 2009

खाली है

बगल में कुर्सी डाली है,
शुक्र है अब भी खाली है ।

लिफाफों में बंद कर,
गैर-जिम्मेदार हाथों को,
दे डाले थे नायाब लम्हे,
आज छीन लिए वापिस,
पलों की ज़िन्दगी,
पलों में ज़िन्दगी बचा ली है

जो बीत गया वो फिर नही आता
हर बात का है बहीखाता,
जो तेरा जाएगा,
वो किसी और का नही जाता,
बात तो बढेगी ही,
उम्र भर जो पाली है ।

सच है क्या? सही है क्या?
सफ़ेद रहोगे जो तुम तो,
दुनिया लगती काली है ।

बदल पड़ेंगे रंग सभी,
दुनिया फिर भी काली है,
ये गिरगिट की साली है ।

बगल में कुर्सी डाली है,
शुक्र है अब भी खाली है

Wednesday, September 30, 2009

खून लगा है

शजर - - शौक़ पर खून लगा है ।

फिर कोई मौत हुई है शायद,
फिर टूटी है कोई हिदायत,
अब के शायद जूनून मरा है
शजर - - शौक़ पर खून लगा है

ये वाला किस अरमान का था
ये सिला किस फरमान का था
ये सौदा किसकी जान का था
किसकी झूठी शान का था
किसका ये नाखून लगा है
शजर - - शौक़ पर खून लगा है

काली ठंडक आंखों में थी,
केसर की महक साँसों में थी,
शहेद में लिपटी छुरी हो जैसे,
कसैली मिठास बातों में थी,
सुकून का ख्वाब दिखा कर,
सारा का सारा सुकून ठगा है
शजर - ऐ - शौक़ पर खून लगा है

हमने गंवाया है,
ग़म भी हमें नही,
किश्तें भी भरी थी,
मुहाफज़ा भी भरना है
चलो शजर पर कोई रंग तो चढा,
बेरंग सी ये वरना है,
बेहर्फ़ सी थी, कोई मजमून बना है
शजर - ऐ - शौक़ पर खून लगा है ।

Saturday, September 19, 2009

कुछ मासूम सा लिखना है

कुछ मासूम सा लिखना है ।

न शब्दों का खेल हो जिसमें,
बस शब्दों का मेल हो जिसमें,
न आंसू हों, न दुःख,
न मुस्कराहट, न सुख,
न मुश्किल हो समझने में,
न हैरत हो पढने में,
न काग़ज़ पर दाग लगे,
कोरा सा, कागज़ पर जो दिखना है,
कुछ मासूम सा लिखना है ।

न हाला-वाद, न छाया-वाद में पड़े,
न मशाल लिए दुनिया से लड़े,
न उत्थान, न पतन की गाथा,
न क्रांति से हो कोई नाता,
न पढ़ कर उसको कोई बदले,
न वाह-वाही दे कोई उसके बदले,
न कोई खरीदे उसको कभी,
न किसी दाम पर उसको बिकना है,
कुछ मासूम सा लिखना है ।

न भाव हों, न घाव हों,
किसी पर न टिप्पणी कसे वो,
न अनचाहे मनमुटाव हों,
न वाक्यों के नीचे बहते,
आधे अधूरे तनाव हों,
न संकरी हो, न गहरी हो,
न एक बात पर ठहरी हो,
न सच का उस पर दबाव हो,
न बोले वो कुछ भी,
न एक बात पर टिकना है
कुछ मासूम सा लिखना है ।

मेरा उस में कोई अंश न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
मुझ सा उसमें क्रोध न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
मुझ सा उस में अहम् न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
मुझ से उस में भ्रम न हों,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
न मुझ से निकले, न मुझसे बाहर हो,
कागज़ पर दिखे, मेरे अन्दर हो,
न दुविधा, न असमंजस,
न कल्पना, न नवरस,
परस्पर कोई सम्बन्ध न हो,
बेबस सी, निशब्द न हो,
मुझ सी न दिखे, न चले, न बहे,
मेरे मन की बात वो न कहे,
मेरे दिखावों से परे रहे,
भाव, मुझ से, न मरे रहे,
ख़ुद से न हारे, मन को न मारे,
न चाहे वो सारे तारे,
मुझ सी ही, दिखावे की वो संत न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो
भीड़ में अलग न उसको दिखना है,
न किसी दाम पर बिकना है,
न किसी बात पर टिकना है,
बस काम उसका सिर्फ़ इतना है
कुछ मासूम सा लिखना है ।

Saturday, September 12, 2009

मैं

एक अरसे बाद कोई ऐसा मिला था,
जो थोड़ा थोड़ा ही मुझ सा था,
मुझ सा ही गुरूर, थोड़ा कम ज़रूर,
कुछ और था जो एक सा था,
मेरी ही तरह, ख़ुद की खुशी से वो भी जलता था ।

Tuesday, August 25, 2009

कलम

इस बार कलम उठेगी तो

सर कलम हो जायेंगे,
हौंसले सो जायेंगे,
सारे प्रयत्न खो जायेंगे,
दबे पाँव न चलेगी अब ये,
स्याही सी न गलेगी अब ये,
उजले कागज़ पर बार बार
वार वार सा करेगी अब ये,
जड़मति सी रेंगी है,
नया पाठ एक पढेगी अब ये,
तलवार से सच मुच लडेगी अब ये
इस बार कलम उठेगी तो

अखाडों की कसरत रंग लाएगी,
हजारों की हसरत रंग लाएगी,
खूब पिलाई है नीली स्याही,
लिखने से की है सख्त मनाही,
तरसी है सुनने को वाह-वाही,
इस बार जो महफिल सजेगी तो,
इस बार कलम उठेगी तो,

इस पर ऊँगली उठेगी तो,
दुखती रग फिर दुखेगी तो
बिन स्याही कहानी रुकेगी तो,
सच के आगे झुकेगी तो
इस बार कलम उठेगी तो

Monday, August 17, 2009

महाबली

लहर नई एक चली है,
मरियल बाहुबली है,
कनपट्टी पर टेक रखी
बन्दूक की दो नली है
चड्डीयाँ गीली कर जायेगी,
जो लहर नई ये चली है ।

धूल पड़े तमंचों को,
धो धो के तिलक कर लिया,
बहुत हुआ नामुल्कियों से,
हमने मुलक भर लिया,
मल मल के साबुन स्नान किया,
झाग पर पानी छिड़का,
पवित्र अपना स्थान किया,
क्या उखाडा जो मज़हब पर,
ख़ुद को हमने कुर्बान किया?
फर्क पड़ा क्या हमपर,
लाश दफ़न या जली है,
लहर नई एक चली है ।

सन्नाटों पर चिल्लायेंगे,
लात मार कर छुप जायेंगे,
शोर को बांधे डोर,
कोने कूचों में ले जायेंगे,
काट काट के बाँटेंगे,
हर हिस्से को देंगे एक हिस्सा,
जले हुए इतिहास के पन्नों पर,
लौ सा चमकेगा ये किस्सा,
करोड़ों चिताओं के बाद,
आज ये आग लगी भली है,
लहर नई एक चली है

बुध माना है ख़ुद को,
टांगें ताने लेटा है,
सोया सोया क्रोध जैसे,
अफीम चढाये बैठा है,
मस्त है, नशे में ये सच उगलेगा,
मुंह से सबके झाग बन,
दूध का चोला ओढ़ उबलेगा,
अंतडियों में रस घोल कर,
पलकों की चढाई बलि है,
लहर नई एक चली है

ले डूबेगी, ले डूबेगी,
आवाम के सारे मनसूबे की,
जान पर अब बनी है,
चुपचाप सा रहा, दबा सा था,
आक्रोश को जैसे दम सा था,
खांसेगा तो थूक उडेगी,
इसी बहाने बन्दूक उठेगी,
बहुत समय गोली टली है,
लहर नई एक चली है

अचंभित ज़माना रह जायगे,
मुंह खुला कुछ न कह पायेगा,
रक्त जमा न बह पायेगा,
जिंदा जलेंगे, तपन से नस पिघलेगी,
ठंडे खून के प्रायश्चित में,
मुफ्त ही चमड़ी जलेगी,
रोंगटों से शुरुआत करो, ये ज़्यादा मखमली है,
लहर नई एक चली है

हर पुराने संदूक की चाबी,
हर अधपकी बात किताबी,
नकचडों की ठाठ नवाबी,
दीवान पर बिखेरो, जला डालो ।
पुरानी चारपाइयों के खीसे,
नए नवेले जूतों के फीते,
पेड़ पर लगे कच्चे पपीते,
दीवान पर बिखेरो, जला डालो
देश प्रेम की हर एक कविता,
लंगोट में लंगूरों को नहलाने वाली सरिता
बचीकुची आधी जली हुई चिता,
दीवान पर बिखेरो, जला डालो
खाली पड़ी नमकदानी,
भूरी हुई फसल जो धानी,
नानी की हर कहानी,
दीवान पर बिखेरो, जला डालो

अब नया बाज़ुबंध चढाये,
ललाट पर चंदन लगाए,
सफ़ेद कफ़न का कवच बनाए,
आंखों की पलकें निकाल,
लहुलुहान सा... उधेड़ के खाल,
दो धारी तलवार लिए,
आया महाबली है,
लहर नई एक चली है
आया महाबली है ।

Sunday, June 28, 2009

जश्न - ऐ- सहराँ

The first 2 lines are written by Garima.

आज मैंने आँखों से पी है, आंखों से बहाई है,
गीले ख्वाबों को न तोड़ने की कसम खाई है ।

अश्कों की उम्मीद में जश्न-ऐ-सहराँ मनाते रहे,
झूठ को सच कहा, सच को झुठलाते रहे
अब ये अश्क न थामेंगे,
न कभी भाप बन उडेंगे,
और न बर्फ बन जमेंगे,
आज इनके आने की खुशी मनाई है ।
गीले ख्वाबों को तोड़ने की कसम खाई है

सींचा है बे मुरव्वत ख्वाबों को,
अनकहे जवाबों को,
बूँद बूँद में नमक चखा है,
हर अश्क का हिसाब बना रखा है,
हर दर्द की गिनती लगाई है,
गीले ख्वाबों को तोड़ने की कसम खाई है

शायद मैं मग़रूर थी,
पर कमली तो मैं ज़रूर थी,
अभी तक तो सिर्फ़ ज़िन्दगी आजमाई है,
साँसों की फकत उम्मीद जताई है,
पर आज सजदा किया, ईद मनाई है,
बरसों बाद, अश्कों में आँखें नहाई हैं,
बस इसी लिए,
आज मैंने आँखों से पी है, आंखों से बहाई है,
गीले ख्वाबों को तोड़ने की कसम खाई है

बरसात

The first two lines are written by my ex-boss Shifa. Credit goes to her!


हम तो समझे थे के बरसात में बरसेगी शराब,
आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया ।

पैमानों में भर भर रंगीन पानी,
हल्का सा निम्बू निचोड़ दिया,
आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया

चाह लगाए बैठे थे, खो जायेंगे सुरूर में,
धोखेबाज़ बरसात ने उम्मीद का रुख मोड़ दिया,
आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया

मौसिकी के इस मौसम में, यूँ ही नशा रहता है,
उठाया पैमाना और धड़ल्ले से तोड़ दिया,
न बरसी शराब तो न सही,
हमने आज से पीना छोड़ दिया, आज से पीना छोड़ दिया,
आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया

नित्त खैर

नित्त खैर मंगां सोनेया मैं तेरी,
दुआ न कोई होर मंगदी ।
तेरे पैरां च अखीर होवे मेरी,
दुआ कोई होर मंगदी

सानु वस्ल दा, न कोई अरमान वे,
संग तेरे टुर्र गई सी साड्डी जान वे,
तेरी यादांच वसां मैं सजना पूरी,
दुआ कोई होर मंगदी

रंग मेंहदी दा लगदा लहू वे,
तक्का आईना ते लगदा है तू है
मेरी रूह ते है छाप सजना तेरी,
दुआ कोई होर मंगदी

नाम तेरा मेरी पहचान वे,
कोई सद्द दे ते लगदी अजान वे,
तेरे नाम दी मिसरी रहे घोली,
दुआ कोई होर मंगदी

Wednesday, June 24, 2009

लाली

बात बाँध ले आज तू,
रंग कभी न छूटेगा,
जितना बहेगा, उतना खिलेगा,
न बाँट इसे तू पाएगी
मेरे रंग में रंग जायेगी, जित्त देखेगी उत्त पाएगी,
लाली देखन जो आएगी, तू भी लाल हो जायेगी

बदन तूने जो अब तक पाला है,
एक ही पल में रंग डाला है,
हाथ लगाया छुआ,
सब नयनों से ही हुआ,
अब घूमेगी छाप लिए,
नाम का मेरे जाप लिए,
भाले तीर से मारा,
इस वार से कैसे बच पाएगी,
मेरे रंग में रंग जायेगी, जित्त देखेगी उत्त पाएगी,
लाली देखन जो आएगी, तू भी लाल हो जायेगी


घमंड से सब कुछ बोल गया,
दो शब्दों में तोल गया
राज़ गढाए रखा था,
दो बात कही, खोल गया ।

लाली मेरे यार की, जित देखूं उत्त लाल
लाली देखन मैं गई, मैं भी हो गई लाल ।

बदन पर लिपा तो न था,
रंग बेरहम कहाँ से लग गया,
नयनों से सन गया,
बदन धोखेबाज, ठग गया,
रक्त भर भर आंखों में,
पलकों से लगाया,
अन्दर बहा, बाहर सना,
अन्दर बाहर एक हुई मैं, जैसे रही न खाल।
लाली देखन मैं गई, मैं भी हो गई लाल

अंग का जैसे दाना-दाना,
बुने है नया ताना-बाना,
लहराती थी मनचली थी,
जब नयनों की गाथा न चली थी,
रंगा अपने रंग में उसने,
थी काली उसकी चाल,
लाली देखन मैं गई, मैं भी हो गई लाल

अकेले में दोहराती हूँ,
बातें उसकी मिसरी सी,
सरफिरी सरफिरी सरफिरी
सरफिरी सरफिरी ... सरफिरी सी
एक डोर पे जैसे घूमे लट्टू,
ऐसी मलंगी चाल,
लाली देखन मैं गई, मैं भी हो गई लाल ।

काश कभी ऐसा पल आता,
रंग मेरा उस पर चढ़ जाता,
रूप मेरा बाँध बनाता,
रूप मेरा तोड़ जाता,
मुझ से परे वो रह न पाता,
'तू' कह वो मुझसे कह न पाता,
मैं बुनती, वो फँस जाता,
मेरे शब्द वो कह जाता, ऐसा अघोरी जाल,

लाली मेरे लाल की, जित्त देखूं उत्त लाल
लाली देखन मैं गया, मैं भी हो गया लाल

लाली देखन मैं गया... मैं गया... मैं गया...
मैं भी हो गया लाल!

Tuesday, June 23, 2009

दुकान

निकल पड़े हैं दुकान लिए ।

सब कुछ बिकाऊ है,
सुंदर है, सस्ता टिकाऊ है,
एक तरफ़ है कथा का बक्सा,
दूसरे में है व्यथा का चस्का,
रखे हैं सारे एहसास मरतबानों में,
कहानी और किस्से, भरे पड़े खानों में,
रोमांचक मोडों का, उधर बीच में, अम्बार है,
बहार लगी किरदारों की कतार है,
हाथों में सबकी जान लिए,
निकल पड़े हैं दुकान लिए ।

छोटी छोटी बोतलों में भरी, कहानी मिलेगी,
बस यूँ थाली में डालो, खोयी जवानी मिलेगी,
बोरियां भर भर राखी हैं रिश्तों से,
चलो निभाते रहना किश्तों में,
आते जाते खाने वाला सामान, सामने शीशियों में रखा है,
पकाने के बाद, हथेली पे ले, सब कुछ चखा है,
ग्राहक को अपना भगवान लिए,
निकल पड़े हैं दुकान लिए

कहने को दुकान है, हर तरह का सामान है,
चाय की पत्ति से लेकर, चुस्कियों के आनंद तक,
सपनों के डेरे,
सच्चाई के घेरे,
अरमान चढाये चूल्हे पर, पक जायंगे तो स्वाद देंगे,
आज को आज, कल को याद देंगे,
कागज़ पर लिख हम सारी फरियाद देंगे,
मुठी भर सपने, ५०० ग्राम अरमान लिए
निकल पड़े हैं दुकान लिए ।

Thursday, June 18, 2009

बेफिक्री

यह किस प्यारी हिफाज़त में हो, बेफिक्री की हालत है

बड़ी मज़बूत बाहों में हो सूरज की हरारत है,

तुम्हारे वास्ते तूफ़ान सह लें, मुस्कुराओ तुम

जियो हर लम्हा तुमको ज़िन्दगी पीने की आदत है.

बैठे हुए ही कन्धों पर, पकड़े हुए ये उँगलियाँ,

मुस्कान दे दें वसीहत में, रखा क्या नसीहत में

धुप घुली चेहरे पे, किरणों की शरारत है,

जियो हर लम्हा तुमको ज़िन्दगी पीने की आदत है.

पहियों से कदम मिलाना, ऊंघते सपने सहलाना,

नज़र भर नज़ारा सौंप देना, नज़र भर अपनाना,

रहे एहसास बन कर तो, रगों में ही जन्नत है,

जियो हर लम्हा तुमको ज़िन्दगी पीने की आदत है.

Saturday, June 13, 2009

भाप

खिड़की के कांच पर भाप जमी थी ।

बाहर का मौसम गर्म था, नम था,
अन्दर बर्फ पड़ी थी,
कोई कहानी, पन्नों पर बिखरने को,
हर्फ़ हर्फ़ लड़ी थी,
सच्चाई निकलती कैसे,
उम्मीदें रस्ते में खड़ी थी,
अन्दर घुसने को आंसू बन,
खिड़की के कांच पर भाप जमी थी

नज़र को छान रही थी,
मन में ठान रही थी,
आंधी का जज़्बा लिए,
ऊंघती सी, जैसे थमी थी,
खिड़की के कांच पर भाप जमी थी

Thursday, May 21, 2009

दो नैना

दो नैना इक कहानी ।

मैं ही हर किरदार हूँ,
मैं ही सूत्रधार,
हर मोड़ का रोमांच मैं,
हर छोटी बात की आंच मैं,
मैं ही रावण, राम मैं ही,
मैं ही रास्ता, मुकाम मैं ही,
मैं ही संजीदगी, मैं ही रवानी।
दो नैना इक कहानी

काला चाँद आंखों में है,
आंसूओं के काफ़िले लाखों में हैं,
पलकों को नाज़ नही इन पर,
हर दूसरे पल छिपाती रहती है,
वही संवाद है, सारा विवाद है,
अंत है शुरुआत, कहानी उसके बाद है,
एक गलती, उम्र भर निभानी,
दो नैना इक कहानी

इनके दायरे में चली,
इनकी ज़िन्दगी के साथ पली,
उसकी यादों को सींचेंगी,
मेरे लिए भी, उसके लिए भी,
चेहरे का आईना,
लम्होंकी निशानी,
दो नैना इक कहानी

नींद को पालती है,
ताकि ख्वाब पलते रहें,
उसके मिलन के सिलसिले,
ता-उम्र चलते रहें,
रिश्ता रहे उससे, सूरत सुहानी,
दो नैना इक कहानी

मैं इन्हें दोष देती रही,
अब सब सही लगता है,
झूठ कहते हैं शायर सब,
नैनों से कहाँ कोई ठगता है,
उसकी आँखें, इन्हें ढूँढती आ जाती,
रुक जाती, ठहर, बंध जाती,
यही धर्म, यही जाति,
नए एहसास, गाथा पुरानी,
दो नैना इक कहानी

Friday, May 8, 2009

शाम

शाम पड़ी है बिस्तर पर ।

जाती हुई किरणें जला गई,
सारा बदला चुका गई,
ज़ख्म सारे हैं लाल लाल,
गहरा वार हुआ है जैसे सर पर,
और अब शाम पड़ी है बिस्तर पर ।

अब जनाज़ा निकलेगा,
सारा गुनाह भी निकलेगा,
हर याद बनी है फफोला,
चमड़ी के नीचे जैसे हो पानी भरा,
पर ये फफोले न फूटेंगे,
अब हर रोज़, इस वक्त, साए न रूठेंगे,
कल की सोच देती है डर,
अब शाम पड़ी है बिस्तर पर ।

बुझी सी यूँ भी रहती थी,
सिर्फ़ सुनती, कुछ न कहती थी,
मन की सारी आग बुझा देती थी,
और आज ख़ुद ही जली पड़ी है,
अम्बर की चादर का लेप मली पड़ी है
छूने से अब इसको मैं भी डरता हूँ,
साथ में, चुप चाप, मैं भी मरता हूँ,
हर घाव बना है नश्तर,
शाम पड़ी है बिस्तर पर ।

कल नया सूरज जब आएगा,
अकेला वापस जाएगा
मलाल रहेगा उम्र भर,
काम करेगा अपने सब्र पर,
उगलेगा यूँ ही आग पर ।

चाँद का फकत इंतज़ार है,
खुली हैं आँखें, आंसूओं का गुबार है,
देखेगी उसको एक नज़र भर,
शाम पड़ी थी बिस्तर पर ।

तस्सल्ली

अब तस्सल्ली देना बहुत हुआ ।

कितनी बार इसे प्यार कह झुठलाया है
हर गलती का ज़िम्मा उठाया है,
कितनी बार हालात को दोषी ठहराया है,
कभी उसकी नज़रों से, कभी ख़ुद की,
ख़ुद को आजमाया है,
अब ये गोरख धंधा बहुत हुआ,
अब तस्सल्ली देना बहुत हुआ

ज़ुल्म के ज़ौक में यहाँ तक तो,
घसीट लाया हूँ नब्ज़ मैं,
फ़ुर्कत-ऐ-हयात के हाल को,
पर दे न पाया लफ़्ज़ मैं,
ख़ुद पर तरस खाता तो गुरूर मात खाता,
फिर एक बार अब्र,
अँधेरा कर जाता,
ये काला मेला बहुत हुआ,
अब तस्सल्ली देना बहुत हुआ

Friday, May 1, 2009

राख

जला मत राख कर दे ।

इस राह पर चलते चलते जलने लगे हैं तलवे,
उफान आ चला है साँसों में,
उबाल आ चुका आंसूओं, आंखों में,
अर्पण कर, समर्पण कर,
आंच है भस्म कर, पाक़ कर दे।
जला मत राख कर दे

कैफ़ पा चुका है इश्क
रूह को है इत्मीनान अब,
किसी की मय्यत पर अब खुशी नही होती,
किसी के अश्कों पर अब आँखें नही रोती,
बहुत बुरा है, ले बदला, ख़ाक कर दे,
जला मत राख कर दे

Sunday, April 26, 2009

जश्न - ऐ - मातम

क्यूँ एकाएक दुश्मन सा ये ग़म लगता है,
मन्नतों का असर कम लगता है ।

पेशानी की झुर्रियों में अक्सर,
कहीं दफ्न रह जाता है जुनूँ,
जब दर्द हद से गुज़रे,
तो बन जाता है सुकूँ,
नसों में दौड़ता रहता है,
चेहरा हूबहू खूँ
पर आया इस धोखे में कोई ख़म लगता है,
मन्नतों का असर कम लगता है

इसे खुशियों से ज़्यादा पाला है,
प्यार से सर पे हाथ फेरा,
मासूम समझ हवा में उछाला है,
मेहमान सा आया था, घर कर गया,
इतना डर दिया, के निडर कर गया,
मगर आज क्यूँ ये डर बेरहम लगता है,
मन्नतों का असर कम लगता है

उसी का छोड़ा है,
उसी सा मग़रूर है,
बस येही है जो उसके बाकी में,
दिल को मंज़ूर है,
कहने को तो इसके,
अशआर बड़े मशहूर हैं,
पर उन में वज़न आज कुछ कम लगता है,
क्यूँ एकाएक दुश्मन सा ये ग़म लगता है,
मन्नतों का असर कम लगता है

एक हिस्सा दिया था इसको,
आज ख़ुद हिस्सों में हूँ,
एक हर्फ़ छेड़ा था इस पर,
आज सब किस्सों में हूँ,
पहले फ़क़त सावन में निकलता था,
अब तो साल भर येही मौसम लगता है,
क्यूँ एकाएक दुश्मन सा ये ग़म लगता है,
मन्नतों का असर कम लगता है

सजदे अब और न करूंगा,
आयतें और न पढूंगा,
इस बार जीत जाने दूँगा इसे,
दुश्मन समझ और न लडूंगा,
अब शुरू ये जश्न - ऐ - मातम लगता है
क्यूँ एकाएक दुश्मन सा ये ग़म लगता है,
मन्नतों का असर कम लगता है

Thursday, April 23, 2009

एक बार

एक बार की बात है ।

जूझ रही थी एक लौ,
हवाएं चलीं थीं सौ,
दो हाथ आए ढकने को,
पर लौ थी मग़रूर,
लहराई और जला डाली दोनों हथेलियाँ,
बड़ी तेज़ थी अटखेलियाँ,
अब नंगी खड़ी थी,
एक बार की बात है,
एक लौ आँधियों से लड़ी थी ।

पहले झोंके से झुक कर, निकली बचके,
दूजे को तो गाल पर दिया तमाचा धर
तीजे को घूरा यूँ, मन में बसाया डर,
चौथे को मारी लंगडी, गिरा वो मुंह के बल,
छुपी पाँचवे से, वो गुज़र गया,
ज़ंग में जायज़ है छल,
छठे के सामने अब फैसले की घड़ी थी,
एक बार की बात है,
एक लौ आँधियों से लड़ी थी

मनघडंथ नही ये सच है,
लौ का जज़्बा उसका कवच है,
पटक पटक के हवा को मारती है,
मटक मटक के बगल से निकालती है,
मशालों को दिखलाती है सपने बड़े बड़े वो,
हारना तो है ही,
तो क्यूँ न डट के लड़े वो ?
इसी लिए तो हवा मशालों का साथ देती है,
क्यूंकि उस से एक लौ, कभी जी जान से लड़ी है ।

Tuesday, April 21, 2009

रक्स - ऐ - बिस्मिल

यार को हमने जा बा जा देखा

कभी ज़ाहिर कभी छुपा देखा


हमसे अलग हो कर बिखर गया है,

उसे कभी यहाँ तो कभी वहां देखा ।


मिल गया जवाब के क्यूँ मनाया नही हमें,

आज उसे हमने ख़ुद से खफा देखा ।


The first couplet is from Raqs-e-bismil. But i have written my (harsh) version of it.

A beautiful version shall follow.

मज़हब मेरा

मज़हब मेरा आज मुक्कम्मल कर दे ।

बुत्तों में एहसास तलाशता फिरा हूँ,
बन्दों में मैं लाश सा गिरा हूँ,
फिकरा हूँ - बेहोशी से छिड़ा हूँ,
कई दफा जज्बातों से भिड़ा हूँ,
एहसास सारे जिस्म से रुखसत हो गए हैं,
आ छू के मुझे आज बिस्मिल कर दे ।
मज़हब मेरा आज मुक्कम्मल कर दे

सारा गुरूर विरासत में मिला है,
किसी बदकिस्मत वसीहत का सिला है,
दफन हो जाऊँ या जलूँ ?
राख बन गंगा में बहूँ ?

हाथ जोडूँ, या फैलाऊँ?
दाएं बायें देखूं या नज़रें मिलाऊँ ?
न देखूँ, न दिखूँ,
धुंधला ये एक पल कर दे,
मज़हब मेरा आज मुक्कम्मल कर दे

तेरे क़दमों की धूल जुबां पे लूँ,
तेरे अक्स को ख़ुद में समां मैं लूँ,
तू ही सहरी, तू ही मगरीब रहे,
तू ही बुत्त, तू ही हबीब रहे
कुफ्र का तू कर दे आज हिसाब,
मज़हब मेरा आज मुक्कम्मल कर दे

Thursday, April 16, 2009

सजना तेरे बिना

सानु इक पल चैन न आवे, सजना तेरे बिना।
दिल कमला डुब डुब जावे, सजना तेरे बिना ।

मेहेरां तेरियां अंख नालों ला के,
लहूच कुर्बत तेरी वसा के,
कल्लेयाँ अस्सां टुर जाना,
छेती पा जा एक गेडा,
ऐ बन्दा पलांच मुक् जाना,
उडीकां च ऐ पल मुक् न जावे, सजना तेरे बिना ।

आखेया सी जो तूं,
हिक नालों ला रखेया है,
तेरे लई अज्ज वि,
रास्ता सजा रखेया है,
इक वारि शक्ल विखा जा वे,
अखन नु थोडी जेहि सावाँ लब जावे, सजना तेरे बिना ।

मत दान करो

That's my voting appeal.

Friday, April 10, 2009

समेट

समेट रहा हूँ ।

बिखरे पड़े ख्यालों को,
उलझे पड़े सवालों को,
ज़ंग लगे तालों को,
धूल जमी चालों को,
नेस्त-औ-नाबूत ढालों को,
रंज को मलालों को,
बुझी हुई मशालों को,
उधडी हुई खालों को,
वक्त के उबालों को,
सूखे पत्तों से लदि डालों को,
समेट रहा हूँ ।

कोने कोने में कहीं बिखरे हुए,
पल पड़े हैं तितरे-बितरे हुए,
पड़ी रहेंगी टूटी पलकें,
आंखों के नीचे की काली गहरी खाई में,
उलझी रहेंगी यादें, लम्हों की गीली काई में,
अब बस... समेट रहा हूँ ।

मैं तो यूँ भी सक्षम रहा हूँ,
ऐसे हालात में हर दम रहा हूँ,
तो दर्द न होगा मुझको,
सबकी आंखों का भ्रम रहा हूँ,

सही है, ख़ुद से परे न कोई किसी को जानता है,
अपने दर्द के आगे न किसी के दर्द को कुछ मानता है,
ख़ुद से निकलेगा तो बाहर देखेगा,
ख़ुद से निकलेगा तो ये मंज़र देखेगा,
समेट रहा हूँ ।

Tuesday, March 17, 2009

मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ

मैं तेरी नज़र का सुरूर हूँ, तुझे याद हो के न हो,
तेरे पास रह के भी दूर हूँ, तुझे याद हो के न याद हो ।

ख्वाबों का तेरे सबब हूँ मैं,
उँगलियों की तलब हूँ मैं,
जो आंखों में रह के भी चुभे नही,
ऐसा बिस्मिल फ़तूर हूँ, तुझे याद हो के न याद हो ।

उन लबों पे मेरा ही नाम था,
उस नज़र को मुझसे ही काम था,
तेरी रातों का मैं ही सवेरा था,
तेरा हर सवेरा बस मेरा था,
जो डरे अंधेरों के नाम से,
ऐसा बेबस मैं नूर हूँ, तुझे याद हो के न याद हो ।

मेरी याद तक को मिटा दिया,
न हाथ ही थामा, न बिठा लिया,
नज़रों ने तो बहुत रोका था,
चौखट पे था, तो टोका था,
पर मैं ज़रा सा तो मगरुर हूँ, तुझे याद हो के न याद हो ।

क्यूँ हुए जुदा ये सवाल है,
कहीं थोड़ा सा तो मलाल है,
आंखों में अब भी बाकी,
आँसूओं का गुलाल है,
इस गुलाल का मैं सिन्दूर हूँ, तुझे याद हो के न याद हो ।

तेरी हँसी में भी क्यूँ, कोई ग़म सा है,
खुशी में क्यूँ, चुप, मातम सा है,
ये लब आंखों को धोखा दे जाते हैं ,
तेरे दर्द में क्यूँ मरहम सा है,
इस ग़म में शामिल तो मैं ज़रूर हूँ, तुझे याद हो के न याद हो ।

तेरे नाम के हर हर्फ़ में,
तेरी बेरुखी की बर्फ में,
आवाज़ की तर्ज़ में,
तेरे ज़ख्मों, तेरे मर्ज़ में,
माथे की क़तारों में,
सोच के गुलज़ारों में,
सुबह, कच्ची नींद की पहली सोच में,
वक्त की एडियों की हर मोच में,
आंखों में ठहरे अश्क, जुल्फों की मुश्क में,
नाखूनों के आफ़ताब में,
आंखों की दोनों पुतलियों, के काले माहताब में,
कलाई पे उभरी नसों की हरियाली में,
या उन में बहते लहू की लाली में,
मैं कांच - कांच चकनाचूर हूँ, तुझे याद हो के न याद हो ।

Tuesday, February 24, 2009

साँप

रगों में साँप है ।

घसीट घसीट पीटता है,
छरहरा है ढीट सा है,
दोमुँही जीभ भी है,
लहू लहू भी खींचता है ।

चमड़ी के नीचे छिपा हुआ है,
लहू से लाल लिपा हुआ है,
हँसता है, डसता नही है,
रेंगता है, फंसता नही है
हौंसलों को सींचता है,
दोमुँही जीभ भी है,
लहू लहू भी खींचता है

कुंडली भी मारता है,
केंचुली उतारता है,
वेग भी प्रचंड है,
सर्र सर्र भागता है,
विस्मय नही की,
विषमय है,
जैसे समय की प्रलय है,
जैसे ज़ख्मों की छाप है,
रगों में साँप है ।

शरीर हल्का खुरदरा है,
शिव का पाला, सरचढा है
बाजुओं में लिपटा पड़ा है
अकस्मात कौंधता है,
जैसे पूँछ पर झपटा पड़ा है
पलकें नंगी हैं,
आँखें मलंगी हैं,
रह रह विष से इन्हें सींचता है
दोमुँही जीभ भी है,
लहू लहू भी खींचता है

किसी दिन चमड़ी को चीर,
आ जायेगा,
सारा का सारा ये काल,
खा जायेगा,
क्या उजला है, क्या काला
समझा जायेगा
शिव का छोड़ा है,
हाथ न आएगा
हर दबे आक्रोश का,
ये सारा नाप है,
अब रहा ये काँप है

रगों में साँप है ।

Saturday, January 31, 2009

Day 2, 3 And 4

Streteching gets worse.

the kicks get harder

The punches become more accurate

My body feel a little more flexible.

Skipping, bending, stretches.

It's just the beginning.

Friday, January 23, 2009

रंग

सपनों में रंग लगा है पक्का ।

मुट्ठियाँ कस ली हैं, इस रंग को मिटाना है,
कितनी नींदें खो कर सींचा है इन्हें,
रात रात भर, अंधेरोंसे खींचा है इन्हें,
अब इस रंग को मुझे अपना रंग दिखाना है ।

ढँक दिया है सारे सपनों को,
कफ़न सा बन उन पर फैला है,
इसकी ओट से झांकता है,
हर सपना अब लगता मैला है
जैसे शेहद पर नमक है रखा
सपनों में रंग लगा है पक्का

खुश था मैं बेरंग सपनों से,
आस बांधते अपनों से,
अचानक कहाँ से आ धमका ये,
बेरंगी में रंग क्यूँ चमका ये,
नींद से जगा दिया है,
नया जुनूँ लगा दिया है,
मिटा दूँगा इसे,
हटा लूँगा इसे,
मेरे सपनों पर सिर्फ़ हक़ है मेरा
सपनों में रंग लगा है पक्का ।

दम घुटने लगा है सपनों का,
साँसे अटकती हैं,
पुतलियाँ आंखों में,
हताश हो भटकती हैं,
पर इतनी जल्दी ये साँसे छोडेंगे नही,
जान से पाले हैं, दम तोडेंगे नही,
मुझसे किया है वादा सेहर तक का ।

सपनों में रंग लगा है पक्का ।

पर इस बार नींद से जागूँगा नही,
सपनों से दूर भागूंगा नही,
हाथ थाम कर धीरे धीरे,
एक एक कर निकाल लाऊँगा उन्हें,
बेदाग़ बेरंग फिर शायद पाऊंगा उन्हें
जिन्हें रंग दिया होगा इसने,
फिर शुरू से सजाऊँगा उन्हें ।
करूंगा डट कर उस रंग का सामना,
डालूँगा उस में डर की भावना,
सब गाते उसकी खूबसूरती के राग हैं,
पर मेरे लिए वो
मेरे सपनों पर दाग़ है ।

रंग सारे मिटा दूँगा,
सिर्फ़ उजाल रह जायेगा,
बाकी सब धीरे धीरे,
उसी में बह जायेगा,
सब बेरंग हो जायेगा,
फिर न कोई सपने रंग पायेगा,
साफ़ सुथरे धुले धुले से,
पानी के बुलबुले से,
फिर कोई सपनों को न रंग पायेगा,
उजालों में उजला मलंग पायेगा,
सब इस रंग का ही दोष है,
आज जो ज़माना फरामोश है,
हर कोई अपनी ही तरह खिलता है,
जिद्दी है, न किसी से मिलता है
पोंछ दूँगा, उजला कर दूँगा,
सदियों से गंद जमा है रखा,
सपनों में रंग लगा है पक्का ।

Thursday, January 22, 2009

The Mission has begun

Day 1

21st January 2009

9 AM

Basic warm up. Basic stretching.

3 level kicks. 3 level punching.

The mission has begun. It's the test. Of patience. Capability.

Starting from scratch is a big deal.

The day it pains the most, I will do another round.

Monday, January 19, 2009

Just an average thought

हम मना हैं उनके दर पर ।

हकों का फ़ैसला सौंप रखा है उनको,
परस्तिश कहो या कह लो डर
हम मना हैं उनके दर पर

एहसासों का हिसाब मांगेंगे तो खामोश रहूँगा,
मेरे इस खजाने से वो हैं बेखबर,
हम मना हैं उनके दर पर

अजनबी सा महसूस करता हूँ साथ उनके
लगता है नया हर बार सफर
हम मना हैं उनके दर पर

मेरे सवालों का जवाब नही देते वो,
खुदाई का तो पता नही, बंदगी तो है मगर,
हम मना हैं उनके दर पर

लिख भेजी हैं कई हसरतें, कई दफा,
लफ्जों में ये होती बयां कहाँ मगर,
हम मना हैं उनके दर पर

अब वक्त आ गया है, जब बर्दाश्तसे है सब बाहर,
सीधे उनसे पूछ लेते पर,
हम मना हैं उनके दर पर

Thursday, January 8, 2009

तर्क - 2

तर्क की तलाश तमाम हुई ।

करेंगे आसमाँ के अब्र अब अदावत अदा,
पर जुर्रत के जुर्माने का जुनूँ है जुदा,

पाक़ पैमानों पर परदा पेश हो, कर दो पोशीदा,
रूह में रवां रंज का रंग रहे रंजीदा,
खूँ का खुलूस खुबखु है,
रूह से रुखसत रूमानी, अब रूबरू है ।
फिर फिरदौस की फिराक़ में,
ताज़ी तकदीर की ताक में,
रवां रह गए रब्त राख में,
ख्वाबों की खाली ख़ाक में ।
गुबार की गुफ्तगू गुलाम हुई
तर्क की तलाश तमाम हुई ।

माहौल में मातम मर्ज़ का,
दास्तान-ऐ-दर्द दफ्न, पर दर्ज़ था,
आंखों में अश्क अब अच्छे लगते हैं,
ठहर ठहर ठिकाना ठान के ठगते हैं ।
मुक्कम्मल मुश्क का मुक़ाबला है ,
झोंकों के झरोखों से झांकता है
लहू की लाली लश्कर-ऐ-लगाम हुई ।
तर्क की तलाश तमाम हुई ।

बेबस, बेखौफ पर बहुत बिस्मिल हूँ,
मयकदों में महफूज़ महफिल हूँ,
मंज़र मंज़र मेरा, मैं मंजिल हूँ,
गुज़रते गुबार की गुज़ारिश,
सागर का संगदिल साहिल हूँ ।

आयतों की आस हूँ,
सजदों का सफ़ेद सबब
कफ़न का काला काफ़ हूँ
लफ्जों का लहू,
मज़हब का मतलब,
जन्नत की जुस्तजू,
मौत में मैं माफ़ हूँ ।
हर्फ़ का होंसला,
ख्वाहिश का खला हूँ,
नुमायाँ में नुमां,
पाकीज़गी पे पला हूँ ।

ज़मीन का ज़र्रा ज़र्रा,
कायनात का कोना कोना,
आफताब की आग,
माहताब की मेहर मैं,
लहू की लाली का लहजा,
कुर्बानी का कहर मैं ।

इश्क की इबादत,
अदावत की अकीदत हूँ
गुरूर का गुस्सा,
माफ़ी की मोहलत हूँ ।
मय की मयकशी,
शौक़ की शोहरत हूँ
सुकूं का सिलसिला भी,
सिलसिला -ऐ - सुकूं भी,
जुनूँ का जज्बा भी मैं,
जज्बा-ऐ-जुनूँ भी
तुझ में तुझ सा,
मुझ में मुझ सा मैं ।

तुझ में तेरी, मुझ में मेरी,
ता-उम्र तराशी तमन्ना तमाम हुई,
तकदीर की ताबीर
ता-उम्र तराशी तमन्ना तमाम हुई,

तर्क की तलाश तमाम हुई ।

Wednesday, January 7, 2009

तर्क

तर्क की तलाश तमाम हुई ।

ख़लिश और सुकूँ में,
कोई बात अब नही जुनूँ में,
जज़्बातों का जज़्बा ज़ब्त हो चला,
रुख़सत रूह से हर रब्त हो चला,
खलता कल तक था जो खला,
ख्वाम्ख्वाह ख़ास अब ये कम्बख्त हो चला,
आरजू की अब शाम हुई,
तर्क की तलाश तमाम हुई ।

मुआएना किया मासूम मजबूरियों का,
दवा बन दफ़्न हुई दर्दनाक दूरियों का,
लम्हों की लाशें लाद कर लायी गई,
जनाज़ा जन्मा जले हुए जज़्बातों का,
उम्र ऊब उठी थी उन्स से,
नश्तर के निशाँ निकले नब्स से,
आंसुओं की आस भी हराम हुई
तर्क की तलाश तमाम हुई ।

फिकरे फ़क़त फिरोज़ - ऐ - फ़र्ज़ पर हुए,
मशवरे मासूम मातम - ऐ - मर्ज़ पर हुए,
कुरेद कुरेद कर कब्जे कस्म - ऐ- क़र्ज़ पर हुए
खुदा ख्वाहिशें भी खत्म कर दे,
ज़र्रे ज़र्रे में जिस्म के ज़रा सा ज़ख्म कर दे,
हमेशा, हर बार, हरा रहे,
ख्वाहिशों की ख़लिश सा खरा रहे ।

ग़लत ग़म का गुरूर नही,
संभला साँसों से सुरूर नही,
दरीचा - ऐ - दर्द की दोनों ओर देखा,
मैं ही था उसमें जो ग़मगीन था,

अब हर साँस मेरी हराम हुई
तर्क की तलाश तमाम हुई

तर्क की तलाश तमाम हुई