Friday, January 22, 2010

उम्र-ए-दराज़

चार दिन मांग कर लाये थे उम्र-ए-दराज़ से
दो आरज़ू में कट गए, दो इंतज़ार में ।

मुहब्बत से शुरुआत हुई, अक़ीदत तक बात गयी,
बेबसी हमारी है इस इखतियार में ।

उम्र गयी पर शौक़ रह गया,
काम आएगा शायद अब ये क़रार में ।

महसूस से परे है ये सिलसिला,
आएगा कहाँ अब ये अशआर में ।

रूह पर नक्श रह जायेंगी बातें
पा जायेंगे खुल्द इस बार में ।

2 comments:

Anonymous said...

[B]NZBsRus.com[/B]
Forget Laggin Downloads Using NZB Downloads You Can Hastily Search Movies, Console Games, Music, Applications and Download Them @ Rapid Rates

[URL=http://www.nzbsrus.com][B]Newsgroup[/B][/URL]

Anonymous said...

I love gravellaration.blogspot.com! Here I always find a lot of helpful information for myself. Thanks you for your work.
Webmaster of http://loveepicentre.com and http://movieszone.eu
Best regards