Thursday, March 1, 2012

लफ़्ज़ों में क्या रखा है

वो ढूंढते हैं इश्क़ मेरे लफ़्ज़ों में
कोई कहे क्या के लफ़्ज़ों में क्या रखा है

इसका सबब तो वही जानें
एक तो शौक़ है शायरी का
एक कहते हैं हमने बातों में फंसा रखा है

मुआमले में दिल के अक्सर हम सोचते हैं
अक्सर हम सोचते हैं के सोचने में क्या रखा है

उनकी बज़्म में आ कर सब तमाम हुआ जाता है
इसे छोडें तो दुनिया में क्या रखा है

इस उम्र से पहले का राब्ता है
वर्ना इस उम्र का तो सब कुछ यहाँ रखा है

हर सवाल का जवाब है तो हमारे पास
पर इन बेतुके सवालों में क्या रखा है

साया तो बेतुका सा है, सो है
उस कम्बख्त का क्या जिसने ये साया बना रखा है

मेरे मज़हब से परहेज़ है उनको
यां मेरे मज़हब ने मुझे क़ाफ़िर बना रखा है

No comments: