उस रात एक क़ब्रिस्तान जला था
मग़र ये ख़बर कहीं दफ़्न रही शायद
फैलती तो आग लग जाती
उस रात हवा में कुछ था
या ये फ़क़त गुमा है
उन लपटों में चीखें तो नहीं थी लेकिन
एक-आध सरगोशी सी थी शायद
चाँद भी शायद
एक पहर पहले ढला था
उस रात एक कब्रस्तान जला था
कभी मिलना तो चाहिए उनसे
जो आग लगा के साहिर बन गए कुछ लोग
वहां मज़हब का परचम लिए
मर कर भी, क़ाफ़िर बन गए कुछ लोग
हाँ एक मज़ार बच निकली
पत्थर पर जो नाम लिखा था
सुना है वो काफ़िरों का पला था
No comments:
Post a Comment