ये जो 'Silent type' के लोग होते हैं,
बड़े हरामज़ादे होते हैं ।
कमीने क्या सोच रहे होते हैं, कोने में बैठ कर,
किसी को नहीं पता ।
बस चुपचाप अपने दिमाग में,
खिचड़ी पकाते रहते हैं ।
ऐसे लोगों को न By god
Parties में बुलाना ही नहीं चहिये
मजबूरी में बुलाना पड़े, तो सालों को ignore मारो।
वो भी हो सके तो उनकी drink में इसबगोल मिला दो ।
पेट पकड़ कर भाग जायेंगे party से ।
और बताओ 'anti-social' बोलते हैं ख़ुद को ।
अबे तो क्या एहसान किया हम पर?
इतनी मुसीबत थी तो party में आये क्यूँ भई?
घर पड़े रहते 'anti-social' बन कर ।
नहीं... आयेंगे भी, जताएंगे भी,
अपनी 'ख़ामोशी' से सतायेंगे भी ।
मैं तो कहता हूँ सारी planning है boss .
कोने में दुबक कर बैठोगे,
तो कोई न कोई लड़की आएगी, हाथ में Drink लिए,
शरीफजादे साहब तो पीते नहीं हैं,
मिल गया Conversation point,
बस फिर तो सिलसिला शुरू,
आप notice करना - अक्सर वही लड़की उनको घर भी 'drop' करेगी ।
उसका काम हो गया भाईसाहब - लड़की को 'mystery' solve करनी है ।
बार बार मिलेगी, बात आगे बढ़ेगी फिर तो बेचारी राम भरोसे ।
शकल मासूम सी, पर पूरे 'Tiger woods' वाले इरादे होते हैं ।
ये जो 'Silent type' के लोग होते हैं,
बड़े हरामज़ादे होते हैं ।
गहराई दिखती है लोगों को इन में,
ओये यार तो डूब ही जाओगे न ।
मेरे 'Circle' में भी हैं ऐसे एक दो जानवर,
Completely avoid करता हूँ मैं,
न घर बुलाता हूँ, न उनके घर जाता हूँ,
जितनी हो सके उतनी लड़कियों को उनसे मिलने से बचाता हूँ
इतनी ज़िम्मेदारी तो है मेरी
आखरी suggestion है भाई,
जहाँ दिखें, उनके कपड़े Public में उतार दो,
सांप और 'silent type' जहाँ दिखें मार दो .
No comments:
Post a Comment