कल किसी ने मुझसे पुछा - सोज़ का मतलब क्या है
मैंने कहा, मुझे नहीं पता - Google कर लो ।
हाँ हाँ ... मैं उन बेवकूफों में से हूँ,
जो ग़म और मलाल नहीं पालते,
गर ये दोनों मिल जाएँ राह में,
तो अनजान मार कर निकल जाता हूँ ।
8 GB की ज़िन्दगी में अगर 6 GB सोज़ होगा,
तो बचे 2 GB में सिर्फ मरना रोज़ होगा ।
इस्सी लिए भाई हम न पड़ते इन लफड़ों में
सीधी सी बात है, मैंने कह दिया
सोज़ का मतलब चाहिए तो - Google कर लो ।
1 comment:
"8 GB की ज़िन्दगी में अगर 6 GB सोज़ होगा,
तो बचे 2 GB में सिर्फ मरना रोज़ होगा ।"
I think I will repeat this like Hanuman Chalisa... lovely line :-)
Post a Comment