कुछ मासूम सा लिखना है ।
न शब्दों का खेल हो जिसमें,
बस शब्दों का मेल हो जिसमें,
न आंसू हों, न दुःख,
न मुस्कराहट, न सुख,
न मुश्किल हो समझने में,
न हैरत हो पढने में,
न काग़ज़ पर दाग लगे,
कोरा सा, कागज़ पर जो दिखना है,
कुछ मासूम सा लिखना है ।
न हाला-वाद, न छाया-वाद में पड़े,
न मशाल लिए दुनिया से लड़े,
न उत्थान, न पतन की गाथा,
न क्रांति से हो कोई नाता,
न पढ़ कर उसको कोई बदले,
न वाह-वाही दे कोई उसके बदले,
न कोई खरीदे उसको कभी,
न किसी दाम पर उसको बिकना है,
कुछ मासूम सा लिखना है ।
न भाव हों, न घाव हों,
किसी पर न टिप्पणी कसे वो,
न अनचाहे मनमुटाव हों,
न वाक्यों के नीचे बहते,
आधे अधूरे तनाव हों,
न संकरी हो, न गहरी हो,
न एक बात पर ठहरी हो,
न सच का उस पर दबाव हो,
न बोले वो कुछ भी,
न एक बात पर टिकना है
कुछ मासूम सा लिखना है ।
मेरा उस में कोई अंश न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
मुझ सा उसमें क्रोध न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
मुझ सा उस में अहम् न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
मुझ से उस में भ्रम न हों,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
न मुझ से निकले, न मुझसे बाहर हो,
कागज़ पर दिखे, मेरे अन्दर हो,
न दुविधा, न असमंजस,
न कल्पना, न नवरस,
परस्पर कोई सम्बन्ध न हो,
बेबस सी, निशब्द न हो,
मुझ सी न दिखे, न चले, न बहे,
मेरे मन की बात वो न कहे,
मेरे दिखावों से परे रहे,
भाव, मुझ से, न मरे रहे,
ख़ुद से न हारे, मन को न मारे,
न चाहे वो सारे तारे,
मुझ सी ही, दिखावे की वो संत न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो
भीड़ में अलग न उसको दिखना है,
न किसी दाम पर बिकना है,
न किसी बात पर टिकना है,
बस काम उसका सिर्फ़ इतना है
कुछ मासूम सा लिखना है ।
न शब्दों का खेल हो जिसमें,
बस शब्दों का मेल हो जिसमें,
न आंसू हों, न दुःख,
न मुस्कराहट, न सुख,
न मुश्किल हो समझने में,
न हैरत हो पढने में,
न काग़ज़ पर दाग लगे,
कोरा सा, कागज़ पर जो दिखना है,
कुछ मासूम सा लिखना है ।
न हाला-वाद, न छाया-वाद में पड़े,
न मशाल लिए दुनिया से लड़े,
न उत्थान, न पतन की गाथा,
न क्रांति से हो कोई नाता,
न पढ़ कर उसको कोई बदले,
न वाह-वाही दे कोई उसके बदले,
न कोई खरीदे उसको कभी,
न किसी दाम पर उसको बिकना है,
कुछ मासूम सा लिखना है ।
न भाव हों, न घाव हों,
किसी पर न टिप्पणी कसे वो,
न अनचाहे मनमुटाव हों,
न वाक्यों के नीचे बहते,
आधे अधूरे तनाव हों,
न संकरी हो, न गहरी हो,
न एक बात पर ठहरी हो,
न सच का उस पर दबाव हो,
न बोले वो कुछ भी,
न एक बात पर टिकना है
कुछ मासूम सा लिखना है ।
मेरा उस में कोई अंश न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
मुझ सा उसमें क्रोध न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
मुझ सा उस में अहम् न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
मुझ से उस में भ्रम न हों,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो,
न मुझ से निकले, न मुझसे बाहर हो,
कागज़ पर दिखे, मेरे अन्दर हो,
न दुविधा, न असमंजस,
न कल्पना, न नवरस,
परस्पर कोई सम्बन्ध न हो,
बेबस सी, निशब्द न हो,
मुझ सी न दिखे, न चले, न बहे,
मेरे मन की बात वो न कहे,
मेरे दिखावों से परे रहे,
भाव, मुझ से, न मरे रहे,
ख़ुद से न हारे, मन को न मारे,
न चाहे वो सारे तारे,
मुझ सी ही, दिखावे की वो संत न हो,
उसका आदि, मध्य, अंत न हो
भीड़ में अलग न उसको दिखना है,
न किसी दाम पर बिकना है,
न किसी बात पर टिकना है,
बस काम उसका सिर्फ़ इतना है
कुछ मासूम सा लिखना है ।
1 comment:
brilliant it is!
Post a Comment