हर बार ज़माने ने मेरे अश्क़ पोंछे
ख़ुशी से हमेशा बढ़कर
मेरे अश्क़ों की क़ीमत लगी
बाद मेरे जाने के पहचानोगे मुझे
जाने से पहले कितनी मुसीबत लगी
दिल में बारादरी बना रखी थी उसके लिए
जिसे दरीचे में आने को भी आफ़त लगी
चलो बेदारी से मिलवाते हैं तुम्हें
तुम भी रख लेना जो ख़ूबसूरत लगी
ज़िंदा रहेंगे सदियों अलफ़ाज़ मेरे
ज़र्रे ज़र्रे में है मेरी क़यामत लगी
तबाहियों का शौक़ है ज़माने को
उम्र से ज़यादा नज़अ में ज़ीनत लगी
बड़े इमामबाड़े से नीचे उतरे तो वो मिल जायेंगे
क्या ख़ूब रक़ीबों से इस दफ़ा शर्त लगी
ख़ुशी से हमेशा बढ़कर
मेरे अश्क़ों की क़ीमत लगी
बाद मेरे जाने के पहचानोगे मुझे
जाने से पहले कितनी मुसीबत लगी
दिल में बारादरी बना रखी थी उसके लिए
जिसे दरीचे में आने को भी आफ़त लगी
चलो बेदारी से मिलवाते हैं तुम्हें
तुम भी रख लेना जो ख़ूबसूरत लगी
ज़िंदा रहेंगे सदियों अलफ़ाज़ मेरे
ज़र्रे ज़र्रे में है मेरी क़यामत लगी
तबाहियों का शौक़ है ज़माने को
उम्र से ज़यादा नज़अ में ज़ीनत लगी
बड़े इमामबाड़े से नीचे उतरे तो वो मिल जायेंगे
क्या ख़ूब रक़ीबों से इस दफ़ा शर्त लगी
No comments:
Post a Comment