ख़ाक़ हो जायेंगे हम तुमको ख़बर होने तक
तक़ाज़े के तराज़ू में तोला हर दफ़ा इसको
इश्क़ को इश्क़ न कहा, गुनाह किया
इस दफ़ा
छीना ये हक़ भी तुमसे हमेशा के लिए
बात इतनी थी के इश्क़ किया हमने
तुम ले आये इसे क़हर होने तक
तक़ाज़े के तराज़ू में तोला हर दफ़ा इसको
इश्क़ को इश्क़ न कहा, गुनाह किया
इस दफ़ा
छीना ये हक़ भी तुमसे हमेशा के लिए
बात इतनी थी के इश्क़ किया हमने
तुम ले आये इसे क़हर होने तक
No comments:
Post a Comment