नाम मेरा सुना तो चिढ के कहा,
किस दीवाने की बात करते हो,
दिल जलाने की बात करते हो । - फ़रीदा खान्नुम।
और ज़िक्र न करो लम्हा भर अगर तो खला सा लगता है
सुनने के लिए नाम, मन मचला सा लगता है
नाम से आज चिढ मचती है क्यूंकि मरासिम पुराने हैं,
इस बेरुखी में बीते ज़माने की बात करते हो ।
ज़िक्र मेरा सुना तो कहा किस दीवाने की बात करते हो ।
No comments:
Post a Comment