आपकी याद आती रही, रात भर,
चश्म-ऐ-नम मुस्कुराती रही, रात भर ।
रंग-औ-बू की पहचान हमें रही ता-उम्र,
सारी इल्म डगमगाती रही, रात भर।
वस्ल का वास्ता दिया हिज्र को,
तमन्ना मात खाती रही, रात भर ।
रंगत का सबब आईना पूछता रहा,
नाम तेरा झुठलाती रही, रात भर ।
अश्कों को धमका रखा था, तो,
चश्म-ऐ-नम मुस्कुराती रही, रात भर ।
No comments:
Post a Comment