Sensual: Gulzar style
उसके जिस्म के रुओं के एहसास की प्यास, इन उँगलियों की मुलायम सी सतह को है,
रूह चाहती उसे किसी वजह से नही, इश्क़ तो फ़कत उसी वजह से है ।
Romantic: Prasoon joshi style
मन करता है, हथेलियों को हथेलियों में, उँगलियों को उँगलियों में, खो दूँ,
मेरी हँसी वो हँसे, मैं उसके आंसू रो दूँ,
उसके नाखूनों के उगते सूरज की रंगत, मैं अपने नाखूनों में बो दूँ ।
Romantic: Normal
उसकी छुअन का एहसास साँसों में घुला है, रंग कुछ अलग ... मिला-जुला है ।
दिल है की जिद्द पे अडा है, उसके जिस्म के एहसास को महसूस करने पे तुला है ।
No comments:
Post a Comment