AC की wires जहाँ से निकलती हैं
२ चिड़ियों ने उस में घर बनाने कि कोशिश की
अभी अभी नयी कबूतर जाली लगवायी थीं
पर साली छोटी चिड़िया ने जुगाड़ बेठा लिया
Pipe का Thermocol लिबास नोच फैंका
और हर सुबह जुट गयी
यार जाली का क्या फ़ायदा हुआ ?
मैंने बहुत भगाने की कोशिश की
माना की कबूतरों कि जनसँख्या बहुत बड गइ है
और वो चिड़ियों के घोंसलों में घुस गये हैं
पर इसका मतलब ये तो नहीं की चिड़िया
हमारे घर में घुस जाए
यही सोच के मैने काम कर दिया
Plastic की थैलियाँ भर दी उस Hole में
आज सुबह जाली के बाहर बैठीं थी
मुझसे आँख मिलायी और बोली
जा बे!
अगर दो दिन में
Plastic की थैलियों का भरता न कर दिया तो कह्ना
जंग जारी है।
२ चिड़ियों ने उस में घर बनाने कि कोशिश की
अभी अभी नयी कबूतर जाली लगवायी थीं
पर साली छोटी चिड़िया ने जुगाड़ बेठा लिया
Pipe का Thermocol लिबास नोच फैंका
और हर सुबह जुट गयी
यार जाली का क्या फ़ायदा हुआ ?
मैंने बहुत भगाने की कोशिश की
माना की कबूतरों कि जनसँख्या बहुत बड गइ है
और वो चिड़ियों के घोंसलों में घुस गये हैं
पर इसका मतलब ये तो नहीं की चिड़िया
हमारे घर में घुस जाए
यही सोच के मैने काम कर दिया
Plastic की थैलियाँ भर दी उस Hole में
आज सुबह जाली के बाहर बैठीं थी
मुझसे आँख मिलायी और बोली
जा बे!
अगर दो दिन में
Plastic की थैलियों का भरता न कर दिया तो कह्ना
जंग जारी है।